23 मार्च को पाथरोल थाना के सिमरा मोड़ के पास हुई थी 2.23 लाख की लूट
Deoghar : 23 मार्च को पाथरोल थाना के सिमरा मोड़ गुड्डू होटल के पास अपराधियों ने सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग पर हथियार का भय दिखाकर गिरिडीह के व्यापारी शाहबाज आलम से 2.23 लाख और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने मामले में शनिवार को पांच आरोपिय़ों को जसीडीह इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा एवं एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप राय (सिरसाय, राजधनवार, गिरिडीह), राजू कुमार दास (शंकरी कोठिया, जसीडीह), दशरथ दास ( दर्दमारा, जसीडीह), बबन दास (नारायणपुर-बाघमारा, जसीडीह) और सुमन कुमार सिंह (केवाल, चन्द्रमंडी, जमुई) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सभी अपराधी सिमरा मोड़ हटिया बाजार में व्यापारियों को रेकी कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में भी उक्त सभी अपराधकर्मियों द्वारा पथरड्डा ओपी अंतर्गत फाइनेंस कम्पनी के कर्मी के साथ भी लूटपाट की गई थी। पुलिस ने बताया कि उक्त सभी अपराधकर्मियों के द्वारा पूर्व में भी लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पूर्व में क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। केस के उदभेदन के लिए मधुपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें पाथरोल थानेदार दिलीप कुमार बिलुंग, पथरड्डा थानेदार सालो हेम्ब्रम, पाथरोल थाने के दारोगा विकास पासवान, सामु बांडो, जमादार शिव शंकर हेम्ब्रम, तकनीकी शाखा के आरक्षी रियाजुल हक व पुलिस बल शामिल थे।
क्या-क्या बरामद हुआ
* एक देसी कट्टा एवं एक देसी पिस्टल* वारदात में प्रयुक्त चार मोबाइल
* कैश 3200 रुपए
* घटना में प्रयुक्त बाइक
Five arrested in Giridih businessman robbery case, weapons recovered
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.