GA4-314340326 Deoghar Crime News : इस बदमाश को हर हाल में पकड़ना चाहिए

Deoghar Crime News : इस बदमाश को हर हाल में पकड़ना चाहिए

देवघर के हरिहर बाड़ी में महिला से चेन छीनने वाले बदमाश का फुटेज आया सामने

भुक्तभोगी शांति देवी (ब्लू साड़ी में)
Deoghar : शहर के हरिहर बाड़ी मोहल्ले में दो दिन पहले बुजुर्ग महिला शांति देवी से हुई चेन छिनतई की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में बदमाश की पूरी गतिविधि कैद हुई है। दो बदमाशों ने  पूरी वारदात को अंजाम दिया। एक ने महिला के गले से सोने का चेन छीना, जबकि दूसरा पास में बाइक को स्टार्ट कर खड़ा था। वारदात के बाद बदमाश उसी बाइक से भागे। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान में जुट गई है। यह गैंग शहर की महिला और लड़कियों के लिए नासूर बन गया है। फुटेज में पूरी घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।  बदमाशों का दुस्साहस देखिए कि चेहरा बिल्कुल खुला हुआ था। उसे पहचान का कोई भय भी नहीं है। इससे यह आशंका है कि बदमाश बाहरी हो सकते हैं। यह वारदात उस समय की है, जब गुरुवार दोपहर में हरिहरबाड़ी निवासी शांति देवी हरिहर बाबा की पूजा कर घर लौट रही थी, इसी दौरान दरवाजे पर बदमाश महिला के पास आया और पूछा आपका घर यही है। जब तक शांति देवी कुछ समझ पाती बदमाश ने उनके गले से सोने का चेन छीन लिया और साथी की बाइक से फरार हो गए। महिला चिल्लाते रही, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। शहर में चेन छिनतई की वारदारत लगातार हो रही है। लेकिन के लाख प्रयास के बाद भी घटनाएं नहीं रुक रही है। हाल में लोगों को सहयोग से पुलिस नेत् तीन छिनतई करने वाले बदमाशों को बलियाचौकी और प्राइवेट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया था, लेकिन उससे भी पूछताछ में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

वीडियो देखकर पहचानिए इस बदमाश को  







Footage of a miscreant snatching a chain from a woman surfaced in Harihar Bari, Deoghar.




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने