GA4-314340326 घासी नायक समाज युवा समिति ने विधायक जयराम महतो को सौंपा ज्ञापन

घासी नायक समाज युवा समिति ने विधायक जयराम महतो को सौंपा ज्ञापन

जयराम महतो को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।
Angara (Ranchi):  घासी नायक युवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डुमरी विधायक जयराम महतो से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। टाइगर नायक ने बताया कि अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय कई वर्षों से बंद है।  इसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है। सरकार को कई बार इस मामले से अवगत कराया गया, लेकिन उसके बाद भी सरकार नायक समाज के प्रति गंभीर नहीं है। वहीं, मुकेश नायक ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि झारखंड में कई बोर्ड, निगम और आयोग में अध्यक्ष व सदस्य हैं ही नहीं। ऐसे में कई कार्य अटके पड़े हैं और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई बोर्ड में काम ही नहीं हो रहा है। इस संबंध में घासी नायक युवा कल्याण समिति झारखंड प्रदेश कमेटी द्वारा डुमरी विधायक जयराम  महतो से अनुसूचित जाति आयोग को जल्द से जल्द फंक्शनल करने के लिए सरकार पर दबाव डालने का आग्रह किया गया। मौके पर नायक युवा कल्याण समिति झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संदीप टाईगर नायक व कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार नायक, देवानंद नायक, विजय नायक, सुरेश नायक, विजय नायक, महादेव नायक, शुभम नायक, शशि मुंडा, गोपाल महतो, बजरंग कुमार साहू, करण नायक, विकास नायक, सागर नायक, अजीत नायक, दिलीप नायक व संदीप नायक आदि उपस्थित थे।


Ghasi Nayak Samaj Youth Committee submitted a memorandum to MLA Jairam Mahato



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने