GA4-314340326 Giridih : साइकिल के एवज में बच्चों से 1000 रु. वसूलने का आरोप, हेडमास्टर बोले-100 रुपए लिये

Giridih : साइकिल के एवज में बच्चों से 1000 रु. वसूलने का आरोप, हेडमास्टर बोले-100 रुपए लिये

* मध्य विद्यालय, साखम का मामला 

Tisari (Giridih) : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को नि:शुल्क साइकिल दी जाती है। लेकिन, हर सरकारी कार्य की ही भांति इसमें भी भ्रष्टाचार व्याप्त है। गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, साखम से साइकिल वितरण के नाम पर बच्चों से वसूले जाने का मामला सामने आया है। स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावकों से साइकिल देने के एवज में हेडमास्टर द्वारा रुपए वसूले जाने का आरोप लगा है। खेतो गांव के सोनवा हेंब्रम की पत्नी ने बताया कि उनका पुत्र रमेश हेंब्रम साखम विद्यालय में 8वीं में पढ़ता है। साइकिल देने के नाम पर उससे 1000 रुपए की मांग की गई थी। लेकिन, उन्होंने 500 रुपए दिए और 500 रुपए देना है। वहीं, गणेश हंसदा के पुत्र और उसी विद्यालय के 8वीं के छात्र सुलेमान हंसदा ने बताया कि उसे साइकिल मिली है। इसके एवज में विद्यालय के हेडमास्टर ने उससे 1000 रुपए लिया है। इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र नायक ने बताया कि 17 बच्चों के बीच ही उन्होंने साइकिल वितरण किया है। इसके लिए उन्होंने साइकिल तिसरी प्रखंड से विद्यालय लाने में किराए के तौर पर प्रत्येक बच्चे से 100-100 रुपए लिए हैं। अधिक पैसे लेने का आरोप बेबुनियाद है। 

Giridih: Accused of taking Rs 1000 from children in exchange for bicycle, headmaster said he took Rs 100



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने