Giridih : बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह की बैठक बरनवाल सेवा सदन में सुबोध कुमार बरनवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में आगामी होली मिलन समारोह पर चर्चा की गई। समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि रंगो का त्योहार होली की पूर्व संध्या पर अहिबरन होली मिलन समारोह 9 मार्च 2025 को बरनवाल सेवा सदन,गिरिडीह में आयोजित किया जाएगा।इस समारोह में समस्त स्वजन उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय दें।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल,इंद्रजीत लाल, संजय कुमार बरनवाल,प्रदीप कुमार बरनवाल,विनय कुमार बरनवाल,रितेश बरनवाल,संजय मोदी,आयुष राज,अमितेश गौरव,शंकर बरनवाल,दीपक बरनवाल आदि उपस्थित थे।
Giridih: Ahibaran Holi Milan Celebration on 9th March
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.