![]() |
समाहरणालय परिसर में बैंक की शाखा का उद्घाटन करते डीसी |
Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया के एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन किया। मीडिया से बातचीत मेें उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम पहले से है और अब ब्रांच का भी उद्घाटन हो जाने से समाहरणालय आने-जानेवालों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मुद्रा लोन, पीएम रोजगार सृजन योजना, केसीसी, मंईयां सम्मान योजना समेत कई योजनाएं हैं, जिनका लाभ लेने के लिए बैंकों का चक्कर काटना पड़ता है, समाहरणालय में बैंक होने से लोग सरकारी कार्य के साथ-साथ बैंक से जुड़े कार्य भी कर सकेंगे। मौके पर डीडीसी, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड, सदर एसडीओ, खोरीमहुआ एसडीओ, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया के गिरिडीह जिला हेड आदि उपस्थित थे।
Giridih: DC inaugurated the extension counter of Bank of India in the Collectorate premises
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.