Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन और व्यय की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अपसरों के बीच अलॉटमेंट की अद्यतन स्थिति स्पष्ट कराने के लिए एक विशेष फॉर्मेट (प्रपत्र) का वितरण किया गया। जिसमें इस पूरे वित्तीय वर्ष में अब तक विभिन्न मदों एवं शीर्षों में प्राप्त आवंटन की विवरणी मांगी गई है। बताते चले कि हर वित्तीय वर्ष की भांति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी सरकार से विभिन्न कार्यों और योजनाओं के संचालन के लिए आवंटन प्राप्त हुआ है। इस आवंटन के विरूद्ध राशि का आहरन कर व्यय भी किया जाना है। वित्तीय वर्ष की अवधि समाप्ति पर है। उक्त के आलोक में प्राप्त आवंटन की निकासी कर नियमानुकूल व्यय सुनिश्चित किया जाना है। बैठक के दौरान सभी विभागों से बारी-बारी कर योजना एवं गैर-योजना मदों समेत अन्य प्रयोजनों हेतु विभिन्न मदों/शीर्षों में प्राप्त आवंटन की स्थिति एवं उनका खर्च करने संबंधी अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व प्राप्त आवंटन की निकासी कर नियमानुकूल व्यय करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।समीक्षा बैठक करते डीसी नमन प्रियेश लकड़ा।
Giridih: DC reviewed the allocation and expenditure received under various heads
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.