 |
सड़क जाम में किजपा के नेता-कार्यकर्ता। |
Giridih : गांडेय, जमुआ और बगोदर अंचल की तरह तिसरी अंचल में भी बिना घूस के रजिस्टर-टू की सत्यापित कॉपी देने की मांग को लेकर गुरुवार को तिसरी में प्रदर्शन करने के बाद किसान जनता पार्टी (किजपा) के सदस्यों ने तिसरी-गिरिडीह मेन रोड को जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व तिसरी अंचल अध्यक्ष नीलम कुमारी कर रही थीं। जाम कराने में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए किजपा के संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि तिसरी अंचल के 32 मौजा के किसानों से 31 जनवरी 2024 को ही रजिस्टर-टू की प्रति देने के लिए तिसरी अंचल कार्यालय में पैसा जमा कराया गया है। साथ ही, झारखंड हाईकोर्ट ने रिट याचिका में पारित आदेश, उपायुक्त एवं अपर समाहर्ता गिरिडीह को जिले के सभी मौजा के रजिस्टर-टू की सत्यापित प्रति याचिकाकर्ता अवधेश कुमार सिंह को चार सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। लेकिन, आवेदन और शुल्क जमा कराने के बावजूद अब तक रजिस्टर-टू की सत्यापित प्रति दलालों के प्रभाव में आकर अंचल अधिकारी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बर्दाश्त की सीमा खत्म हो गई है, इसलिए अब हमलोग जेल जाने और पुलिस की लाठी खाने के लिए भी तैयार हैं। प्रदर्शन और जाम में जिलाध्यक्ष संतोष बास्के, उपाध्यक्ष कुदरत अली, कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह, संस्थापक सदस्य मालती देवी, सरिता देवी, घनश्याम पंडित, धनेश्वर तुरी, बसिया टुडू, टिपण ठाकुर, महादेव विश्वकर्मा, जहांगीर अंसारी, मानवेल हंसदा, बसिया टुडू, बासुदेव मरांडी सहित लगभग एक हजार किसान शामिल थे।
Giridih: KJP blocked the main road in anger due to not getting the verified copy of Register-2
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.