GA4-314340326 गिरिडीह पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, अभिषेक बरनवाल गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, अभिषेक बरनवाल गिरफ्तार

जमुई स्थित लाला पासवान के घर से 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पुलिस पदाधिकारी।

Giridih : गिरिडीह पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गुरुवार को पचंबा थाना क्षेत्र के बनखंजो ऊसरी नदी पुल के पास गश्ती पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका. वह व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक कुमार बरनवाल के रूप में हुई, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर जमुई, बिहार स्थित लाला पासवान के घर से 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। फिलहाल अन्य गिरोह सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि बाकी अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बताया कि इस मोटरसाईकिल के अलावे भी गिरिडीह जिला के पचम्बा, नगर, मुफ्फसिल एवं अन्य थाना क्षेत्रों से भी कई मोटरसाईकिल चोरी किया गया है। अन्य चोरी कि मोटरसाईकिल को ये अपने शास्त्रीनगर स्थित अपने घर के पार्किंग मे रखा गया है। इस संबंध में उक्त व्यक्ति के बताए अनुसार उसके घर की पार्किंग स 5 मोटरसाईकिल बरामद हुई।  जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया। उक्त अभियुक्त के द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान मे बताये की ये कुछ चोरी कि मोटरसाईकिल चन्द्रमण्डी थाना (जमुई) अन्तर्गत ग्राम-सिमरा के निवासी लाला पासवान उर्फ लखन पासवान, पिता-जहल पासवान के पास है और कुछ मोटरसाईकिल वे ग्राम-चन्द्रमण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम- बाम्दा मे छिपाकर रखा गया है। उक्त दोनो स्थान पर छापामारी के दौरान लाला पासवना उर्फ लखन पासवान के घर से कुल 05 चोरी की मोटरसाईकिल एवं सुनसान जंगल से चोरी कि कुल 04 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 15 चोरी की मोटोसाइकिल बरामद किया गया है तथा शेष चोरी की मोटोसाइकिल की बरामदगी हेतु छापामारी किया जा रहा है। तत्पश्चात अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 


Giridih Police exposes two-wheeler theft gang, Abhishek Baranwal arrested




 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने