* हेमंत सरकार अपने वोट बैंक को बचाने के लिए असली आरोपियों पर नहीं कर रही कार्रवाई
* नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस ने होली की टोली को मस्जिद के पास जाने से क्यों रोका?
* क्या दंगे की योजना पहले से बनाई गई थी?
Giridih : घोड़थंबा में होली के दौरान हुई हिंसा को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक मंजू कुमारी और नागेंद्र महतो घोड़थंबा पहुंचे। भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद गिरिडीह पुलिस और हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। कहा- मस्जिद के ऊपर से पेट्रोल बम और पथराव करनेवालों को बचाया जा रहा है, जबकि होली की टोली में शामिल निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने पुलिस पर दोनों समुदायों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस ने होली की टोली को मस्जिद के पास जाने से क्यों रोका? भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दंगे की योजना पहले से बनाई गई थी और सरकार अपने वोट बैंक को बचाने के लिए असली आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इस दौरान भाजपा नेताओं के आते ही घोड़ंथंबा में बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Giridih: Police is discriminating between both the communities: Marandi
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.