GA4-314340326 Giridih : ईद-रामनवमी में सौहार्द बिगाड़नेवालों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

Giridih : ईद-रामनवमी में सौहार्द बिगाड़नेवालों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

पंचबा, तिसरी थाना व खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में ईद-रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक 

बैैठक में शामिल शांति समिति के सदस्य।

Giridih : गिरिडीह जिले के पंचबा थाना परिसर में बुधवार को ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावा दोनों समुदायो के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे। दोनों समुदाय के आयोजन समिति के सदस्यों के साथ त्योहारों की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और संभावित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दोनों त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर है। इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हर साल की भांति इस वर्ष भी  भाईचारे के साथ अपने-अपने त्योहार को मनाएं। प्रशासन भी सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तत्पर रहेगा। साथ ही, डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। वहीं, सामाजिक सौहार्द बिगाड़नेवालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। त्योहार में माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। मौके पर पुलिस ने आए हुए प्रतिनिधियों से त्योहार को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। वहीं रामनवमी में निकलने वाले सभी जुलूस का लाइसेंस व रूट चार्ट देखा गया। साथ ही पहले से तय किए गए रूट चार्ट का पालन करने का निर्देश दिया गया। जुलूस के दौरान लगने वाले अखाड़े की विस्तृत जानकारी ली गई। 

 रामनवमी में डीजे बजाने की अनुमति नहीं

तिसरी थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो व थाना प्रभारी रंजय कुमार ने सभी प्रतिनिधियों से त्योहार के कार्यक्रम से संबंधित टाइमिंग सहित अन्य जानकारी ली। वहीं, रामनवमी  जुलूस के लाइसेंस व रूट चार्ट देखा और अखाड़ेधारियों को पहले से तय रूट चार्ट का पालन करने का निर्देश दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि नमाज और जुलूस के समय प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही, डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। वहीं, सामाजिक सौहार्द बिगाड़नेवालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। त्योहार में माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। मौके पर पुलिस ने आए हुए प्रतिनिधियों से त्योहार को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। बैठक में जिला परिषद रामकुमार राउत, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, उप प्रमुख बैजू मरांडी, जिला परिषद प्रतिनिधि किशुन यादव,तिसरी के मुखिया किशोरी साव, सिंघो के मुखिया मो.हासिमुद्दीन, बेलवाना मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक , मुखिया पिंकेश सिंह, राजकुमार दयाल, मनसाडीह मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम, मुन्ना राणा, राजू विश्वकर्मा, राजू दास, मोहन मरांडी, इंकज कुमार, मो.कादिर, विजय यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की रहेगी विशेष निगरानी

खोरीमहुआ अनुमंडल सभागार में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन ने की। बैठक में दोनों त्योहार शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने का अपील की गई। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार मनाने में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्षों की घटनाओं की समीक्षा की गई है। दोनों समुदाय के लोगों ने निर्णय लिया है कि वे मिलजुलकर पर्व को सौहार्दपूर्ण मनाएगे। पुलिस ने रूट चार्ट का भौतिक सत्यापन करना शुरू कर दिया है और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा घोरथंभा में हुई घटना के मद्देनजर इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।


Giridih: Police will keep a strict eye on those who disturb harmony during Eid-Ramnavami


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने