GA4-314340326 Giridih : बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की खोल कर रख दी पोल

Giridih : बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की खोल कर रख दी पोल

* बारिश से शहर के नाले-नालियों का गंदा पानी और कचरा सड़क पर फैला

स्कूल के मेन गेट कर फैला नाली का गंदा पानी।

Giridih : गिरिडीह जिले में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने गिरिडीह नगर निगम की सफाई-व्यवस्था के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी। बारिश से शहर के नाले-नालियों का गंदा पानी और कचरा सड़क पर फैल गया। आचश्चर्य तो तब हुआ, जब नगर निगम क्षेत्र में स्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जूते-मोजे हाथ में लेकर नाली के पानी में चलकर स्कूल में अंदर जाना पड़ा। मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के बाहर जलभराव इतना बढ़ गया कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जूते-मोजे हाथ में लेकर नाली के गंदे पानी में चलकर स्कूल जाना पड़ा। जबकि, स्कूल की दीवार पर नगर निगम द्वारा लिखा गया स्लोगन “जहां होती नियमित साफ-सफाई, वहां होती अच्छे मन से पढ़ाई”-आज खुद नगर निगम को मुंह चिढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल के मेन गेट के पास बनी नाली की सफाई महीनों से नहीं हुई है। इस कारण बारिश के पानी ने सड़क को तालाब में तबदील कर दिया। कुछ छात्र-छात्राएं गंदे पानी में चलते दिखे, तो कुछ ने टोटो और बाइक की मदद ली। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। क्या प्रशासन इस समस्या का समाधान करेगा या फिर छात्र-छात्राएं यूं ही जलभराव से जूझते रहेंगे?




Giridih: Rain exposed all the claims of the Municipal Corporation

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने