GA4-314340326 Giridih : पावर हाउस में लूटपाट के सात आरोपी गिरफ्तार

Giridih : पावर हाउस में लूटपाट के सात आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

Giridih: निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित पावर हाउस में लूटपाट की घटना को झरिया से एक स्कॉर्पियो में आए सात अपराधियों ने दिया था। डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि 11-12 मार्च की रात को आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में आरोपियों ने पावर हाउस से 32 बैटरी, एलईडी टीवी और वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीयों की बाइक लूट लिए थे।इस मामले को लेकर निमियाघाट थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले के उद्भेदन करने के लिए एसपी डॉ. विमल कुमार ने विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की थी।

लूटी गई बाइक और एलईडी बरामद 

एसडीपीओ ने बताया कि छापामारी और अनुसंधान के क्रम में एक संगठित अंतरजिला अपराधी गिरोह का पता चला है, जो विभिन्न जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। साक्ष्यों के आधार पर इस घटना में गिरोह की संलिप्तता का पता चला। छापेमारी के क्रम में इस घटना में लूटे गए सभी सामान भी बरामद हुए हैं। छापामारी के दौरान गिरोह के सभी सात सदस्यों और उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और अपराध में इस्तेमाल चाकू, रॉड एवं कटर, मोबाइल के अलावा पावर हाउस के कर्मी की लूटी गई मोटरसाइकिल और एलईडी टीवी बरामद किया गया है।

किसकी कहां से हुई गिरफ्तारी 

गिरिडीह पुलिस ने धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से छोटू अंसारी, मनीष कुमार यादव उर्फ बटला, मांझीडीह बस्ती निवासी ओम प्रकाश कुमार और अविनाश कुमार, झरिया थाना के बाटा मोड़ निवासी मो. आरिफ खान उर्फ भूरा और झरिया निवासी मो. इरफान अंसारी व मो. जलील उर्फ कल्लू अंसारी को गिरफ्तार किया है। छापामारी टीम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।


Giridih: Seven accused of looting power house arrested





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने