GA4-314340326 Giridih : तरुण मित्र परिषद ने 37 दिव्यांगों को दिए कृत्रिम उपकरण

Giridih : तरुण मित्र परिषद ने 37 दिव्यांगों को दिए कृत्रिम उपकरण

शिविर का उद्घाटन करते एसडीबीओ।

Giridih : जैन धर्मशाला में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा 55वें दिव्यांग कैंप का भव्य समापन किया गया।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय जैन सेठी ने की जबकि मंच संचालन लोकेश जैन सेठी ने किया। झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तारा चंद जैन ने कहा कि परिषद बीते तीन दशकों से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान कर सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है। इस कैंप में 37 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, 30 पोलियो कैलिपर्स, 11 ऑर्थो शूज, 15 स्टिक, 1 वॉकर, 11 जोड़े बैसाखियां और 31 बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले दिल्ली के सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन परिवार, जैन समाज का आभार प्रकट किया।

Giridih: Tarun Mitra Parishad provided prosthetic devices to 37 disabled people



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने