घटना स्कूल भवन के कमजोर ढांचे और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुई
![]() |
मलबे में दबा शव। |
Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को दुधीटांड़ स्कूल की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना स्कूल भवन के कमजोर ढांचे और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुई है। इस घटना से विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर, तोड़ने के दौरान क्यों नहीं सुरक्षा नियमों का पालन किया गया? यह घटना स्कूलों में आपातकालीन सुरक्षा उपायों और प्रशासनिक जवाबदेही की कमी को उजागर करती है। अब सवाल यह है कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? इस मामले पर प्रशासन की चुप्पी और जवाबदेही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या सरकार और प्रशासन इस घटना से सबक लेकर भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएंगे या फिर ऐसी घटनाएं महज एक आंकड़ा बनकर रह जाएंगी? मौके पर प्रशासन पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया प्रशासन का कहना है कि लोगों का पहचान हो गया है वह बंगाल के रहने वाले हैं वहीं ग्रामीण का कहना था इस घटना से बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, दो लोगों की मौत हो गया और एक की घायल है।
![]() |
शव निकालने के लिए मलबा हटाता बुलडोजर। |
Giridih: Two people died and one person was seriously injured when the roof of Dudhitand school collapsed
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.