Giridih : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में पथरी के ऑपरेशन के बाद एक महिला मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही, मामले की जांच में जुट गए। मृतका बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी निवासी मंजूर अंसारी की 52 वर्षीय पत्नी साजदा खातून थी। सूत्रों के अनुसार, सजदा खातून को साईं हॉस्पिटल में पथरी के ऑपरेशन के लिए 19 मार्च को एडमिट कराया गया था। रविवार को उनका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद सोमवार को उनके परिजन उन्हें घर ले गए। वहीं, मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उन्हें लेकर अस्पताल आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि साजदा के पेट में पानी भर गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और अस्पताल में हंगामा किया।
Giridih: Woman dies after stone operation at Shri Sai Hospital
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.