GA4-314340326 35 करोड़ रुपए से होगा गिरिडीह हवाई अड्डा का विस्तार

35 करोड़ रुपए से होगा गिरिडीह हवाई अड्डा का विस्तार

Giridih : राज्य सरकार ने गिरिडीह हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि रनवे विस्तार के लिए कुल 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें से 17.97 एकड़ जमीन रैयतों की है, जिसका अधिग्रहण किया जाएगा। मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस परियोजना को जल्द ही गति मिलेगी और गिरिडीह के नागरिकों को बेहतर हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। हवाई अड्डे के विस्तार से न केवल क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।


Giridih airport will be expanded with Rs 35 crore


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने