Giridih : वाईवीएन पब्लिश स्कूल में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ राज्यस्तरीय महिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह से दो खिलाड़ी अपने कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के साथ गए थे। दोनों खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे। गिरिडीह जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया की 22 और 23 मार्च तक रांची के वाई वी एन पब्लिश स्कूल में हुए चतुर्थ राज्यस्तरीय महिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमे गिरिडीह के दोनों खिलाड़ी पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे । वहीं अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए तनीशा आर्या ने अपने नाम दो पदक पुमसे(काता) में स्वर्ण पदक और कियुरोगी (फाइट )में रजत पदक अपने नाम किया वही कोमल कुमारी गोंड ने कियुरोगी (फाइट ) में रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रही। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगियता में पूरे झारखंड से लगभग 300 महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला का एक मात्र ताइक्वांडो खेल संघ है जिनके खिलाड़ी लगातार राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर पूरे गिरिडीह जिला को गौरांवित होने का अवसर दे रहे है।सफल खिलाड़ी
Giridih got two medals in the fourth women's state level Taekwondo competition
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.