* कुंडा थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव की वारदात
* पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार
Deoghar: कुंडा थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव में सगी दादी ने अपने सात माह के पोते की हत्या कर दी। रविवार सुबह में मृतक शिवांश की लाश गांव के पास एक सूखे तालाब के गढ्ढे में मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्चे की दादी पंचा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि पंचा देवी पहले भी एक दो साल के बच्चे की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है। छह माह पहले ही वह जेल से बाहर आई थी और इस बार अपने ही पोते की ही हत्या कर दी।
सुनिए, क्या बोले परिजन...
दादा-दादी खेलाने के बहाने शिवांश को ले गए थे
मृतक के पिता चंदन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम का उनका सात माह का बेटा अचानक लापता हो गया। बेटे को मेरी मां पंचा देवी और पिता बाजो यादव खेलाने के बहाने कहीं ले गए। इसके बाद से वह लापता था। ग्रामीणों के सहयोग से रात भर परिजनों ने अपने स्तर से बच्चे की खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। घरवालों को शक न हो, इस कारण दादी भी पोते को खोजने निकल गई। सुबह चार बजे कुंडा थाना पहुंच कर बच्चे के लापता होने की सूचना दी। सुबह में पुनः सारे परिजन बच्चे को खोजने निकले तो गांव के पास एक सूखे तालाब के 15 फीट गढ्ढे में बच्चे की लाश मिली।
दादा भी संदेह के घेरे में
परिजनों का कहना है कि बच्चे को पटक कर मार डाला गया और फिर उसे गड्ढे में फेंक दिया गया। चंदन की आरोप है कि उसकी मां ने उसे धमकी दी थी और कहा था कि मेरी देखभाल अच्छे तरीके से नहीं करोगो, तो बच्चे को मार दूंगी। चंदन का आरोप है कि इस हत्या में मां के साथ उसके पिता बाजो यादव की भी भूमिका है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
Grandmother released from jail in murder case killed her seven month old grandson by throwing him
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.