GA4-314340326 Gumla : घासी समाज ने दिखाई ताकत, जतरा में उमड़ा जनसैलाब

Gumla : घासी समाज ने दिखाई ताकत, जतरा में उमड़ा जनसैलाब

जतरा को संबोधित करते मुकुंद नायक।
Gumla : घासी समाज संघ गुमला के जिलाध्यक्ष खुशमन नायक के नेतृत्व में सोमवार को करौंदी रथ मेला बगीचा परिसर में घासी जतरा का अयोजन किया गया। इससे पूर्व गुमला शहर में घासी समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकाली। जिसमें पद्मश्री मुकुंद नायक, घासी नायक समाज के प्रदेश अध्यक्ष संदीप टाईगर नायक, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश नायक, कोषाध्यक्ष संजय नायक, जितेंद्र नायक, केंदीय अध्यक्ष डॉ. रिझु नायक, सोनी नायक, विनीता पाठक नायक, संरक्षक भानुनंदु बाबा नायक, लातेहार से पिंटू नायक, लोहरदगा से नरेंद्र नायक, रामगढ़ से संजय नायक, गुमला जिला के सभी क्षेत्रों से घासी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ने समाज के लोगों को संगठित एवं शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डॉ. रीझू नायक, साधना नायक, संदीप टाईगर नायक, मुकेश नायक, पिंटू नायक, संजय नायक सहित कई वक्ताओं ने अपने समाज के लोगों को संगठित, शिक्षित एवं विकसित होने का मंत्र दिया। इस अवसर पर कवि किशन, राजदेव नायक, केशो देवी, रूपा देवी, सुनीता कुमारी, देवीलाल नायक, अमित नायक, रवि राम आदि कलाकारों ने समाज के लोगों का दि भर मनोरंजन कराया। मौके पर रवि नायक, गौतम नायक, मुकेश नायक,शक्ति नायक, मानेश्वर नायक, घुरन राम, जगजीवन नायक, दिलीप नायक, जगनरायण नायक, छोटू नायक, राजेश नायक, बली नायक, बजरंग नायक, नॉलेज नायक, राहुल नायक, श्याम नायक, रघु नायक, बीरू नायक, भुनेश्वर नायक, पंचु राम नायक, खेडू नायक, शिवा नायक, दीपक नायक, सुदर्शन नायक, रामबिलास नायक आदि हजारों की संख्या में घासी समाज के लोग मौजूद रहे।  


Gumla: Ghasi community showed its strength, huge crowd gathered in Jatra



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने