silli(ranchi) सिल्ली-मुरी आस पास क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना में मौत को देखते हुए हिंडालको प्रबंधन ने अपने सभी छोटे-बड़े अधिकारी व कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर ही कंपनी परिसर पहुंचने को का आदेश दिया है। क्योंकि जितनी भी सड़क दुर्घटना हो रही है उनमें से आधे से अधिक की हेलमेट नहीं पहनने के कारण जान गंवाना पड़ा है। इंडालको एच अरुण रॉय ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हेलमेट लगाना अनिवार्य है। यह मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक और आपकी जान बचाने के लिए भी जरूरी है, इसलिए हेलमेट को सिर का बोझ न समझें और वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.