अबीर-गुलाल से देवघर के पत्रकार।
Deoghar: अंजुला मेंशन के सभागार में सोमवार को प्रेस क्लब देवघर की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पत्रकारों ने गीत-संगीत और रंगों की मस्ती में सराबोर होकर होली का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक श्री रामसेवक गुंजन ने किया, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली अंदाज से माहौल में जोश भर दिया। गीत बहार म्यूजिकल टीम की प्रस्तुतियों पर पत्रकारों ने जमकर ठुमके लगाए।
राकेश के गाए भक्ति से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत गायक राकेश के भक्तिगीत से हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद होली के पारंपरिक गीतों पर उपस्थित सभी लोग झूम उठे। वरिष्ठ पत्रकार आरसी सिन्हा ने अपने सुरीले अंदाज में होली के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं, प्रसिद्ध गायक कन्हैया खवाड़े ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। पूरे आयोजन के दौरान अबीर-गुलाल उड़ते रहे और पत्रकारों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। म्यूजिकल टीम के रॉकी, संजय और कृष्णा की प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया। कार्यक्रम में एजीपी सह वरीय अधिवक्ता अशोक राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, कांग्रेस नेता रवि केसरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के आलोक मल्लिक, बिल्डर्स एसोसिएशन के संजय मालवीय सहित मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Holi-Journalists danced in the Holi Milan function of deoghar Press Club
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.