GA4-314340326 पुलिस अफसर जमीन का धंधा करेंगे, तो ऐसी घटनाएं होंगी ही: मरांडी

पुलिस अफसर जमीन का धंधा करेंगे, तो ऐसी घटनाएं होंगी ही: मरांडी

रिम्स में शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते मरांडी।

Ranchi : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी अनिल टाईगर की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां न को आम जनता सुरक्षित है और न ही जनप्रतिनिधि। उन्होंने कहा कि पुलिस के अफसर जब जमीन का धंधा करेंगे और कारवाएंगे, जमीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं होंगी ही। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से  इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देने की सलाह दी है। 

अनिल के परिजनों से मिले मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने रिम्स में अनिल के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। कहा- ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस आपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।  

कैसे हुई हत्या पढ़ें : कांके चौक पर भाजपा नेता को मारी गोली  


If police officers do land business, such incidents will happen: Marandi


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने