GA4-314340326 सिल्ली में रांची व जमशेदपुर से चल रहा बालू का अवैध कारोबार, नीचे से ऊपर तक जाता है पैसा

सिल्ली में रांची व जमशेदपुर से चल रहा बालू का अवैध कारोबार, नीचे से ऊपर तक जाता है पैसा

 
कांची नदी से बुलडोजर से अवैध रूप से निकाला जाता है बालू।

 Silli (Ranchi): बालू के अवैध खनन और कारोबार के कारण इन दिनों सिल्ली विधानसभा क्षेत्र सुर्खियां बटोर रहा है। 20 मार्च की रात को जब डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर डीएमओ के नेतृत्व में जांच टीम सिल्ली में जांच कर रही थी, तो उसे एक हाइवा से कुचलने का प्रयास किया गया। फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर,  सोशल मीडिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार इस पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन, यहां बालू सिंडिकेट को दो व्यक्ति चला रहे हैं, यह हर कोई जानता है। एक जमशेदपुर के छोटू झा उर्फ विकास और दूसरा रांची के दीपक महतो। प्रशासन में बैठे लोग, राज्य की सत्ता पर काबिज और विपक्षी पार्टियों के स्थानीय नेता इनसे कमीशन लेकर इन्हें संरक्षण दिए हुए हैं।

कौन है छोटू झा और कैसे करता है काम

जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी छोटू झा मूल रूप से बिहार के सीवान जिले का रहनेवाला है। बालू के अवैध कारोबार में इसका रोल लाईजनिंग का है। ये नीचे से ऊपर तक हर स्तर पर मैनेज करने में माहिर है। झारखंड में जब-जब एक खास दल की सरकार बनती है, तब तब इनका धंधा धड़ले से चलने लगता है। कभी सुमो तो कभी फॉर्च्यूनर गाड़ी से सिल्ली थाना या टाटा रोड या फिर रांची-पुरुलिया मार्ग पर हर एक-दो दिन में इन्हें देखा जा सकता है। इन्हीं के मार्गदर्शन में बालू का अवैध कारोबार चल रहा है। इनका एक एजेंट जो लगाम का रहनेवाला है, वह बंता के पास हर आने-जाने वाले वाहन का नंबर नोट करता है। इसी नंबरों के आधार पर दूसरे दिन शाम को हिसाब होता है। उस दौरान उसे कोई कुछ बोल दे, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन तक सूचना पहुंच जाती है।

मेरा बालू के धंधे से कोई लेना-देना नहीं: झा 

हालांकि, छोटू झा ने बालू के अवैध धंधे में शामिल होने से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि बालू खनन या कारोबार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वे बिजनेस करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। दूसरी ओर, जब दीपक महतो से उनका पक्ष लेने के लिए फोन किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

मां तारा रोड लाइंस, गोंदलीपोखर में तय होता है सौदा

गोंदलीपोखर स्थित मां तारा रोड लाइंस में शाम 5 से शुरू होता है बालू के हेराफेरी का धंधा। यहां दीपक महतो और अमित महतो नाम के दो व्यक्ति रहते हैं, जो नदी से बालू उठाने का टोकन देते हैं। एक हाईवा को पहला ट्रिप के लिए 20 हजार 500 रुपए जमा करना पड़ता है। देर रात दूसरी ट्रिप का मात्र 8000 रुपए जमा करना पड़ता है। यहां पैसा जमा हो जाने के बाद कहीं कोई रोक-टोक नहीं करता है। हाइवा बालू लोड करके आराम से क्षेत्र से निकल जाता है। 500 रुपए प्रति ट्रिप के हिसाब से पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को भी टिप्स दिया जाता है। इससे वाहन मालिक को रास्ते में कोई दिक्कत न हो इसकी गारंटी मिल जाती है। 

ये हैं बालू सिंडिकेट के टूल किट 

नदी से बालू खनन करने में मुरली कोइरी उर्फ तिलकधारी, मनोज महतो उर्फ फौजी, चौधरी महतो, परदेसी महतो, बोलाई महतो, शंकर साहू और विपिन कुमार सिंह टूल किट का काम करते हैं। इन्हें शाम में गाड़ियों के नंबर दे दिए जाते हैं। नंबर मिलते ही ये लोग राडू, कांची या स्वर्णरेखा नदी से धड़ाधड़ वाहनों में बालू लोड करवा देते हैं। मनोज महतो, परदेसी, बोलाई महतो और शंकर साहू की अपनी गाड़ी भी बालू कारोबार में शामिल हैं।

बालू कहीं का और चालान कहीं और का 

चालान में भी बड़ा खेल हो रहा है। बालू कहीं और का, चालान कहीं और का लेकर चलते हाइवा चालक। ये चालान इन्हें सिंडिकेट के लोग उपलब्ध कराते हैं। रास्ते में दुर्घटना या जांच होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

 बीडीओ सह सीओ अनिल कुमार से इस संबंध पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि देर रात का मामला है, इसलिए हमें सूचना नहीं मिल पाती है। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि जो भी बालू लदे वाहन चलते हैं, उनके पास बालू का चालान रहता है। इसके बावजूद चोरी-छुके अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है, तो जांच अवश्य होगी। डीएमओ अबु हुसैन ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी से इस तरह की कोई सूचना हमें प्राप्त नहीं हुई है। यदि इस तरह की बात है, तो आवश्य जांच कर कार्रवाई करेंगे। वहीं, माइनिंग पदाधिकारी रोशन कुमार ने कहा कि लगातार विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद अगर वहां बालू का अवैध खनन चल रहा है, तो जांच की जाएगी।

यह भी पढ़िए : बालू तस्करी रोकने के लिए रात में छापेमारी...


Illegal sand business is going on in Silli from Ranchi and Jamshedpur, money goes from bottom to top


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने