GA4-314340326 कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक ने बीमार छात्रा को दवा की जगह चायपत्ती खिलाई

कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक ने बीमार छात्रा को दवा की जगह चायपत्ती खिलाई

* सरिया कस्तूरबा विद्यालय के बाद अब पीरटांड़ की हुई लापरवाही   
* छात्रा की तबीयत बिगड़ी, तब उसके परिजनों को दी सूचना  

बीमार छात्रा खुशबू कुमारी।

Amit Sahay/ Giridih : कस्तूरबा विद्यालय, पीरटांड़ में फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इस बार स्कूल के शिक्षक ने एक बीमार छात्रा को डॉक्टर के पास ले जाने बजाय खुद लगा उसकाा इलजा करने, जब उसकी तबीयत बिगड़ गई, तब छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई। दरअसल,  खुशबू कुमारी नाम की एक छात्रा पिछले कई दिनों से पेचिश से पीड़ित थी। लेकिन, विद्यालय प्रबंधन ने उसका इलाज कराने के बजाय उसे कच्ची चायपत्ती खिलाकर बीमारी ठीक करने की कोशिश की। जब, स्थिति बिगड़ने लगी, तब खुशबू के भाई मनोज गुप्ता को सूचना दी गई। शनिवार को मनोज गुप्ता अपनी बहन को लेकर चिरकी में इलाज कराने गए। इसकी सूचना बीडीओ मनोज कुमार मरांडी को दी गई, तो उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शोकॉज किया। इधर, खुशबू कुमारी के भाई मनोज गुप्ता ने आरोप लगाया कि कस्तूरबा विद्यालय, पीरटांड़ में पूरी तरह मनमानी चल रही है। छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और शिकायत करने पर दंडित किया जाता है। यहां तक कि छात्राओं को उनके अभिभावकों से बात करने की भी अनुमति नहीं दी जाती।

दो साल पहले एक छात्रा की मौत हो गई थी

पीरटांड़ कस्तूरबा विद्यालय विवादों से पुराना नाता रहा है। दो साल पहले भी तुईओ पंचायत की एक छात्रा की लापरवाही से मौत हो गई थी। उस समय भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। तुईओ पंचायत के मुखिया रामसागर किस्कू ने भी विद्यालय में अव्यवस्थाओं की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में करीब 40 छात्राएं पेचिश की चपेट में हैं, लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि विद्यालय में मेडिकल कर्मी की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी को शिकायत मिलने पर विद्यालय प्रबंधन को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। शिक्षा विभाग के बीपीओ भोला कुमार राय ने कहा कि उन्हें अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। यदि इस तरह की लापरवाही की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।


In Kasturba Vidyalaya, the teacher fed tea leaves to the sick student instead of medicine



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने