GA4-314340326 गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा में फेडरेशन व चैंबर दोनों को और सशक्त बनाने का सुझाव

गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा में फेडरेशन व चैंबर दोनों को और सशक्त बनाने का सुझाव

 फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी की बैठक

Amit Sahay|Giridih :  गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की गुरुवार को श्रीश्याम भवन में आमसभा हुई। आमसभा में पिछले वर्षों के आय-व्यय का ब्योरा तत्कालीन कोषाध्यक्ष ध्रुव संथालिया ने पेश किया। महासचिव प्रमोद कुमार ने पिछले तीन साल में चैंबर द्वारा किए गए कार्यों और पत्राचार की जानकारी दी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने गिरिडीह में रेल सेवा के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया ओविस्तार से वर्णन किया गया। इसके बाद एचडीएफसी बैंक द्वारा सदस्यों को बैंक द्वारा नए एवं पुराने उद्यमी व्यवसाय के लिए लागू की गई नई-नई योजनाओं की और आसान तरीके वित्तीय सहायता लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जो जारी की गई है, उनके विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद कार्यक्रम में रांची से आए फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आईटी विशेषज्ञ मनोज कुमार मिश्रा द्वारा साइबर क्राइम के नए-नए तरीकों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तृत ढंग से स्क्रीन पर प्रजेंटेशन दिया गया। फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई जिसमें फेडरेशन और चैंबर दोनों को और सशक्त बनाने पर जो दिया गया और इसके लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपयुक्त गिरिडीह, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी और अनुमंडल दंडाधिकारी गिरिडीह रहे। कार्यक्रम में रांची से आए फेडरेशन के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव  आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष विकास विजयवर्गीय, संजय अखौरी, साहित्य पवन के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने की और मंच संचालन सुनील मोदी एवं निर्मल सलाम पुरिया ने किया। कार्यक्रम में अशोक जैन, श्यामसुंदर सिंघानिया, विकास खेतान, दिनेश खेतान, अमरजीत सिंह सलूजा, निर्मल विश्वकर्मा, सुनील खंडेलवाल मोहम्मद तारिक, लखन लाल, राम गुप्ता, परमजीत सिंह, नरेंद्र सिंह सहित लगभग डेढ़ सौ सदस्य उपस्थित रहे। 

In the general meeting of Giridih District Chamber of Commerce, suggestion was made to strengthen both the Federation and the Chamber.




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने