Deoghar : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन काला बिल्ला बांधकर अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे। मंत्री की तरह ही सभी मुस्लिम धर्मावलंबी काली पट्टी बांधकर रमजान के आखिरी जुम्मा यानी अलविदा जुमे की नमाज में शामिल हुए।अलविदा जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने वक्फ बोर्ड बिल का विरोध किया।झारखण्ड समेत कई जिलों में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की और बिल को वापस लेने की मांग की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर इस तरह का विरोध देखने को मिला।नमाजियों ने बिल को मुस्लिम विरोधी बताया और कहा कि वे इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।काली पट्टी बांधे मंत्री हफीजुल हसन।
In protest against the Waqf Bill, the minister offered the Alvida Jumma Namaz wearing a black band
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.