Deoghar : विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन की ओर से स्थानीय एक होटल में संताल परगना प्रभारी राजकुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में मानवाधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मानव अधिकार से संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। संस्था के द्वारा संचालित कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण, पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, कपड़ा बैंक, ब्लड डोनेशन आदि विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। राजकुमार वर्णवाल एवं विकास कुमार को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन दिया गया।
राजकुमार एवं विकास को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन मिला
मौके पर नीतीश कुमार को अवार्ड ऑफ बेस्ट परफॉर्मेंस तथा एडवोकेट राजकुमार वर्णवाल एवं विकास कुमार को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमेश वर्णवाल, राष्ट्रीय महासचिव विनय भूषण पोद्दार, राष्ट्रीय मीडिया सचिव रामानुज साह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश कुमार सिंह, शिवाश्रेय पंडित, संजय वर्णवाल, नरेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार, सौरभ वर्णवाल, जिला पदाधिकारी प्रकाश लाल, रामदेव साह, जयराम पोद्दार, बलराम पंडित, संजय कुमार, निर्मल महतो, रौनक वर्णवाल, पंकज कुमार, महेश प्रसाद लंकेश, मंजू वर्णवाल, सरिता वर्णवाल, प्रेमलता वर्णवाल, सुनीता कुमारी, चांदनी दुबे, रेणु दुबे, नीतू वर्णवाल, नीतू सिंह, ममता कुमारी, सुभाष मंडल समेत कई राज्यों से आए सैंकड़ों मौजूद थे।
Information about Indian laws given in human rights awareness camp
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.