GA4-314340326 देवघर सेंट्रल स्कूल में इंटरैक्टिव पैनल से बच्चों में बढ़ी क्रियाशीलता

देवघर सेंट्रल स्कूल में इंटरैक्टिव पैनल से बच्चों में बढ़ी क्रियाशीलता

 प्राचार्य सुबोध झा ने कहा, तकनीक के बिना जीवन पशु समान  

बच्चों को तकनीक के बारे में जानकारी देतीं शिक्षिकाएं।

Deoghar : हिरणा स्थित देवघर सेंट्रल स्कूल में इंटरैक्टिव पैनल का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य सुबोध झा ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा में इंटरैक्टिव पैनल के इस्तेमाल से बच्चों की क्रियाशीलता और प्रदर्शन में अप्रत्याशित फायदा देखा गया है। इसलिए, अगर आने वाले सत्र में बच्चों को इन नवाचारों से दूर रखना उनके साथ अन्याय के समान है। इस पैनल के वर्ग में इस्तेमाल करने से शिक्षकों के स्तर में भी परिवर्तन देखा गया है और उनके द्वारा पाठ निर्माण की पद्धति और सरल तथा प्रभावी हो गई है। शिक्षा छात्रों के बहुआयामी विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है। अर्थात  छात्रों के विविध गुणों के संवर्धन का आधार होता है। समय के साथ तकनीक में भी रोज नवाचारों का आगमन हुआ और आज की  तकनीक आधारित शिक्षा व्यवस्था बच्चों के समावेशी विकास में कारगर साबित हो रही है। आज की वर्तमान पीढ़ी अल्फा युग के हैं, जिन्होंने होश सम्हालने के साथ ही इंटरनेट का इस्तेमाल करना प्रारंभ किया है। उनके नजर में नेट के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। मतलब तकनीक के इस्तेमाल के बिना जीवन पशु समान है। तकनीक आधारित शिक्षा से महरूम रखने से बच्चे आज के इस प्रतियोगिता आधारित युग  में फिसड्डी साबित होकर कुंठित मानसिकता के शिकार हो जाते हैं। इसलिए आवश्यकता है हम नवाचारों से बच्चों को परिचित कराते रहें। उन्होंने कहा कि इस पैनल के वर्ग में इस्तेमाल करने से शिक्षकों के स्तर में भी परिवर्तन देखा गया है और उनके द्वारा पाठ निर्माण की पद्धति और सरल तथा प्रभावी हो गई है। आज जहां शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, रोबोटिक इत्यादि  के इस्तेमाल से महत्वपूर्ण सफलता नजर आ रही है, जो छात्रों के कार्यत्मक प्रतिभा को कई सौ गुना बढ़ाने में कारगर सिद्ध साबित हो रहे हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक रवि रोहन, अरविंद, संजय, सुकांतो सरकार, आकांक्षा , सृजा, सोनम, नेहा, जोया, प्रियतोष दुबे व बड़ी संख्या में अविभावक भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय ने दी।


Interactive panels in Deoghar Central School increased the activity of children

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने