GA4-314340326 शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेवारी : डीसी

शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेवारी : डीसी

* ईद और रामनवमी को लेकर हुई केंद्रीय शांति समिति की बैठक
* आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील
* सरहुल को लेकर अलग से एक और बैठक की जाएगी

बैठक को संबोधित करते डीसी मंजूनाथ भजंत्री।
Ranchi : समाहरणालय में रविवार को ईद और रामनवमी को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची को पूरे देश और राज्य में आदर्श बनाना है, इसके लिए हम सभी को मिलकर अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहार संपन्न हो, यह हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। सरहुल को लेकर उन्होंने कहा कि पर्व के लिए अलग से एक और बैठक की जाएगी, ताकि सभी आवश्यक बिंदुओं पर उचित कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामनवमी से पहले जुलूस रूट का भी जायजा लेगा।  

सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन-पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी

डीसी ने कहा कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन-पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उत्तेजित न हों, अफवाहों से बचें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर न करें और उसे प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़नेवालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

शांति समिति के सदस्यों ने दिए सुझाव

बैठक में केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिए। समिति के सदस्यों द्वारा पर्व के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई, साफ-सफाई, बिजली-पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। समिति की महिला सदस्यों ने रामनवमी के दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की। सदस्यों ने जुलूस के स्वागत के दौरान समितियों द्वारा स्वास्थ्य की दृष्टि से शरबत में चीनी के उपयोग का अनुरोध किया।

सदस्यों के सुझाव पर जिला प्रशासन करेगा काम

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्य किया जाएगा। होली के शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर उन्होंने केंद्रीय समिति के सहयोग की सराहना की। कहा- सभी के परिश्रम, सहयोग और जिला प्रशासन के नेतृत्व में यह संभव हो पाया, आगामी त्योहार भी सभी के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे पूरी उम्मीद है।

 सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम: एसएसपी

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। शांति समिति, पूजा समिति और अखाड़ा समिति के लोग एवं बीडीओ-सीओ सतर्क होकर धरातल पर कार्य करें, पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। आपराधिक प्रवृति के लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई से चूकेगी नहीं। केंद्रीय शांति समिति की बैठक के दौरान झारखंड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने  भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही।

बैठक में शामिल केंद्रीय शांति समिति के सदस्य।

बैठक में इनकी रही भागीदारी

 बैठक में डीसी, एसएसपी के अलावा सदर व बुंडू एसडीओ, झारखंड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, ग्रामीण और ट्रैफिक एसपी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला नजारत उप समाहर्त्ता संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। 



It is our responsibility to ensure that the festival is celebrated in a peaceful environment: DC




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने