angara(ranchi) जेडी नेशनल बीएड कॉलेज के एनएसएस विंग द्वारा हेसल गांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय सात विषय पर जागरूकता शिविर का शनिवार को समापन हुआ। मौके पर सरहुल मिलन भी हुआ। शिविर 19 मार्च से शुरू हुआ था। मुख्य अतिथि एसएनओ सह प्रोग्राम को समन्वयक एनएसएस विंग रांची विवि के प्रोफेसर डॉ ब्रजेश कुमार थे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सात दिवसीय शिविर में किए गए विभिन्न कार्यों बाल दुर्व्यवहार एवं बाल शिक्षा, महिला स्वास्थ्य और सुरक्षा, सफाई अभियान, साइबर सुरक्षा, जल संरक्षण, सफाई अभियान एवं पर्यावरण जागरूकता पर प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक और सर्वेक्षण कार्य के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि एनएसएस का उद्देश्य सेवाभाव है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में अच्छे काम करने चाहिए। एनएसएस के सीनियर वालंटियर्स ने प्रशिक्षुओं को एनएसएस की गतिविधियों से परिचित कराया। कॉलेज की ट्रस्टी मेंबर एवं संचालिका स्मृति कटियार ने भी सरहुल पर्व की शुभकामनाएं देते हुए शिविर के महत्व को बताया। मौके पर शिविर में शामिल प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। संचालन कुमारी अमृता महतो एवं बून बेंजिल ओड़िया ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज की एनएसएस ईकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी विनीता कोनगाड़ी ने किया। मौके पर व्याख्याता डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरालाल यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, चुमकी रॉय, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.