GA4-314340326 Jamshedpur : सरयू राय ने छठ घाटों का निरीक्षण कर दिया सफाई का निर्देश

Jamshedpur : सरयू राय ने छठ घाटों का निरीक्षण कर दिया सफाई का निर्देश

छठ घाटों को निरीक्षण करते विधायक सरयू राय।
Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू विधायक सरयू राय ने सोमवार को चैती छठ को लेकर शहर के छठ घाटों का निरीक्षण किया। वे सोनारी स्थित दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पहुंचे। दोमुहानी घाट पर पानी कम है। स्थानीय लोगों ने राय से कहा कि डैम से थोड़ा पानी और छुड़वा दिया जाए, ताकि छठव्रतियों को परेशानी न हो। साथ ही, लोगों ने उनसे घाट की साफ-सफाई भी की मांग की। इसके बाद वे बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पहुंचे। वहां साफ-सफाई की कमी दिखी, तब उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर अविलंब सफाई अभियान चलाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को घाटों पर कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कदमा के शास्त्रीनगर, सतीघाट, रामनगर के पास स्थित घाट, सोनारी दोमुहानी एवं बच्चा सिंह बस्ती घाट, कपाली घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या हमेशा ज्यादा होती है, इसलिए यहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने गंदगी दूर करने के संबंध में खास हिदायत दी। राय के साथ विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, नीरज सिंह, रवि ठाकुर, संजय तिवारी, अजीत सिंह, प्रशांत पोद्दार, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, रवि शंकर सिंह, शेषनाथ पाठक, लालू रजक, अतुल सिंह, उत्तम कुमार, संजय रजक, नारायण प्रसाद, काजल मुखर्जी के अलावा भाजपा व जदयू कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग थे।


Jamshedpur: Saryu Rai inspected the Chhath Ghats and ordered cleaning

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने