angara(ranchi) उषा मार्टिन विवि स्टेडियम अनगड़ा में रविवार को भारतीय खाद्य निगम का दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। आज इसका उदघाटन सेवा निवृत फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनोज कुमार गोगोई ने किया। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक अमित भूषण थे। टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल है। इन छह टीमों में मेजबान आंचलिक कार्यालय कोलकाता, क्षेत्रीय कार्यालय रांची, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार की टीम शामिल है। रविवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में झारखंड ने उड़ीसा को दो विकेट से पराजित किया। उड़ीसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 86 रन बनाए। जिसे दो विकेट गंवा कर झारखंड ने जीत लिया। दूसरे मैच में क्षेत्रीय कार्यालय पश्चिम बंगाल ने कोलकाता को 23 रन से पराजित किया वहीं तीसरे लीग मैच में बिहार ने झारखंड को नौ विकेट से पराजित किया। टूर्नामेंट के आयोजन में झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार, अभिषेक सिन्हा, देवेंद्र बैस, प्रणव कुमार, संजय तिग्गा, आशीष कुजूर, शकील अहमद, अजमल अली, पंकज बड़ाईक व विवेक पोद्दार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.