Gangster Aman Sahu Encounter : झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया। घटना अमन को छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से रांची लाने के दौरान घटी। पुलिस का कहना है कि पलामू जिले के चैनपुर के अंधारी ढोडा के पास पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौका पा कर अमन पुलिस की रायफल लेकर भागने लगा। अमन की चलाई गोली से पुलिस का एक जवान घायल हो गया। इसके बाद एसटीएफ के सदस्यों ने आत्मरक्षा में उसे मार गिराया। अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था। रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था। लेकिन, जिस तरह से यह एनकाउंटर हुआ है, वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुए विकास दुबे एनकाउंटर की याद जिंदा कर दी है। क्योंकि, दोनों एनकाउंटर कुछ अंतर नहीं लग रहा है। खैर सबसे राहत की बात यह है कि इस एनकाउंटर से झारखंड में कुछ हद तक शांति आएगी। अमन साहू (फाइल फोटो)
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था अमन
![]() |
अमन का फेसबुक प्रोफाइल। |
Jharkhand police killed notorious gangster Aman Sahu in an encounter
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.