GA4-314340326 बजरंगबली मंदिर के तीन दिवसीय महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

बजरंगबली मंदिर के तीन दिवसीय महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

महिला को कलश देकर यात्रा का शुभारंभ करते जैलेंद्र कुमार।
Angara (Ranchi):  श्री श्री 1008 बजरंगबली मंदिर, शासनबेड़ा में गुरुवार को तीन दिवसीय महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। 251 महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली। मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने महिलाओं को कलश देकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। महिलाओं ने नदी से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि यज्ञ हमारे मन, जीवन और आत्मा को शुद्ध और करता है। ईश्वर की साधना और अध्यात्म मानव जीवन को मुक्ति मार्ग की ओर ले जाता है। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष संदीप महतो ने बताया कि शुक्रवार को अखंड हरिकीर्तन व शनिवार को भंडारा और जगराता के साथ इस महायज्ञ का समापन हो जाएगा। मौके पर सचिव जगन्नाथ महतो, उपाध्यक्ष बासुदेव महतो सहित अन्य ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल हुए।


Kalash Yatra started for the three day Mahayagya of Bajrangbali temple



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने