GA4-314340326 शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली गई कलश यात्रा

शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली गई कलश यात्रा

कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु।
Angara (RanchI) : श्री श्री शिव मंदिर, जरगा भागलपुर टोला में मंदिर के दूसरे स्थाना दिवस पर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि अनगड़ा पूर्वी के जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा ने महिलाओं को कलश देकर कलश यात्कारा शुभारंभ किया। कलश यात्रा में शामिल 251 महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर नदी से जल उठाव कर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। हर-हर महादेव के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजयमान हो गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भगवान भोले शंकर बहुत ही दयालू हैं, उनकी भक्ति से हमें मुक्ति का मार्ग मिलता है। मौके पर संजय महतो, अध्यक्ष आशाराम महतो, समल महतो, कमलेश महतो, मंशा मुंडा, कामेश्वर महतो, सीताराम, हरिलाल, रतनलाल महतो आदि शामिल थे।

Kalash Yatra was taken out on the foundation day of Shiv Mandir


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने