* परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों किया हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
Amit Sahay/ Giridih : गिरिडीह जिले के औद्योगिक क्षेत्र के अजीडीह जमबाद स्थित शिवम आयरन स्टील प्लांट में गैस रिसाव से दम घुटने के कारण 27 वर्षीय मजदूर अरुण तांती की मौत हो गई। हादसे के बाद सोमवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रबंधन से मुआवजे की मांग की। परिजनों ने बताया कि अरुण तांती रविवार रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गया था, तभी फैक्टरी में जहरीली गैस का रिसाव हुआ। जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई, लेकिन फैक्टरी प्रबंधन ने संवेदनहीनता दिखाते हुए शव को बाहर फेंक दिया। मौत को हार्टअटैक का मामला बताया। जैसे ही यह बात परिजनों को पता चली, वे आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। घटना की सूचना पाकर गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की,, लेकिन प्रदर्शनकारी ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में फैक्टरी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Laborer dies of gas in Shivam Steel, management throws away the body
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.