GA4-314340326 फर्जीवाड़ा : फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों की कीमती जमीन को बेचा, प्राथमिकी दर्ज

फर्जीवाड़ा : फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों की कीमती जमीन को बेचा, प्राथमिकी दर्ज

 

Ormanjhi (Ranchi) ओरमांझी थाना क्षेत्र के आनंदी वीरटोली निवासी तुलसी साहू ने अपने बेशकीमती खतियानी जमीन को फर्जी कागजात बनाकर बेचने का आरोप लगाया है। तुलसी साहू द्वारा दिए गए आवेदन पर ओरमांझी थाना में पांच लोगों के खिलाफ फर्जी रूप से करोड़ों रूपया का जमीन बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ओरमांझी आरोपितों की तलाश कर रही है। 

इनपर हुई फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी, पुलिस कर रही तलाश

जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें सिद्धार्थ कुमार, पिता-गणपत साहु, गौतम कुमार साहु, पिता- जलेश्वर साहु दोनों वीरटोली आनन्दी निवासी, संजय मुण्डा, पिता स्व. एतो मुण्डा, पुरनाटोली आनन्दी, मो. जयारत अंसारी, पिता-स्व. इसराफी अंसारी, दड़दाग, जलेश्वर महतो पिता-स्व. किस्टो महतो, वीरटोली आनन्दी शामिल है।  

     क्या है मामला

ओरमांझी अंचल के आनंदी मौजा के बारीडीह स्थित थाना नंबर 62, खाता नंबर 2, प्लॉट नंबर 2314, रकबा 1.15 एकड़ जमीन को फर्जी कागजात व फर्जी डीड बनाकर बेच दिया गया। पारिवारिक बंटवारा में उक्त भूखंड तुलसी साहू के हिस्से में आया है। जिसपर तुलसी साहू का ही कब्जा है। तुलसी साहू का आरोप है कि उक्त भूखंड का फर्जी दस्तावेज तैयार करके खरीद बिक्री पत्र संख्या-1861 दिनांक 22.02.2025 में 90 डिसमील एवं खरीद बिक्री पत्र संख्या-1339 दिनांक-24.02.2024 में 25 डिसमील का निबंधन अन्य को कराया गया।  

 नावल्द का वंशज बताकर बेचा भूखंड

उक्त विक्रय पत्र में विक्रेता के रूप सेवक साहू पिता-स्व. चंपा साहू ने अपने आप को खतियानी रैयत चमरू साहु का वंशज बताकर रजिस्ट्री किया है। जबकी चमरू साहु नावल्द थे। तुलसी साहू ने बताया कि सेवक साहु बंगाल का निवासी है। जिसने अपना पता आधार कार्ड के अनुसार बंगाल बाताया है। विक्रय पत्र में सेवक साहू ने अपना पैन कार्ड जमा नही किया है। विक्रय पत्र संख्या-1339, दिनांक 24.02.2025 में संलग्न वंशावली में सेवक का साइन भी नही है। जबकी विक्रय पत्र संख्या-1861 दिनांक-22.02.2025 में विक्रेता ने मुखिया का फर्जी साइन कर फर्जी वंशावली संलग्न किया है। इस वंशावली में कोई तिथि भी मेंशन नही है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने