Angara (Ranchi) : कांग्रेस के खिजड़ी विधायक राजेश कच्छप ने अपने निर्वाचन क्षेत्र खिजड़ी विधानसभा में चार प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। चारों को अलग-अलग प्रखंड की जिम्मेवारी सौंपी है। विधायक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नामकुम प्रखंड की जिम्मेदारी एतवा मुंडा, अनगड़ा प्रखंड की जिम्मेवारी श्रवण कुमार मुंडा, ओरमांझी प्रखंड की जिम्मेवारी हरिमोहन महतो और नगड़ी प्रखंड की जिम्मेदारी संजय कुमार सरैया को सौंपी गई है। इससे संबंधित पत्र की प्रतिलिपि चारों प्रखंड के बीडीओ और अंचल के सीओ को सौंपी गई है। इसके अलावा नामकुम, अनगड़ा, ओरमांझी, नगड़ी, टाटीसिल्वे, खरसीदाग, सिकिदिरी व तुपुदाना के थाना प्रभारियों को भी पत्र की प्रति सौंपी गई है।
MLA Rajesh Kachhap appointed 4 representatives in Khijari Vidhansabha
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.