GA4-314340326 अनगड़ा कैनवास बाल क्रिकेट लीग चैंपियन ट्रॉफी महेशपुर ने जीता

अनगड़ा कैनवास बाल क्रिकेट लीग चैंपियन ट्रॉफी महेशपुर ने जीता

angara(ranchi)  अनगड़ा क्रिकेट लीग कैनवास बाल चैंपियन ट्रॉफी 2025 को महेशपुर की टीम ने जीत लिया। लुपंग स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए नाइट फाइनल मैच में महेशपुर ने हरातू के महुआटुंगरी को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महुआ टुंगरी ने निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 76 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी महेशपुर की टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। महेशपुर से खेलते हुए कलेश नायक ने 4 विकेट चटकाए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव पारसनाथ उरांव व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा ने पुरस्कार वितरण किया। अतिथि के रूप में आजसू के केन्द्रीय सदस्य वीरेन्द्र सिंह भोगता, आजसू नेता आतिश कुमार महतो, प्रमुख दीपा उरांव थे। विजेता टीम को नकद पचास हजार, उपविजेता टीम को तीस हजार नकद पुरस्कार दिया गया। पारसनाथ उरांव ने कहा खेल हमारा जीवन का हिस्सा है इसे अपनाकर बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ अपना कैरियर भी बना सकते है। इसलिए युवा पीढ़ी अपने जीवन में खेल को अपना जीवन का हिस्सा बनाकर चलें। अनुराधा मुंडा ने कहा कि नाइट का कैनवास बाल क्रिकेट टुर्नामेंट कराने अपने आप में एक उपलब्धि है। आयोजन समिति को बधाई। टुर्नामेंट का आयोजन लुपुंग विकाश समिति ने किया। आयोजन को सफल बनाने में जीतवाहन महतो, मार्शल महतो, सूर्यनारायण महतो, साहेबराम महतो, आशाराम महतो, मुखिया शान्ति देवी, कुन्ती कुमारी, अनुज कुमार, अमन चौधरी, पवन कुमार, प्रवीण महतो, सागर केशरी, अभिषेक कुमार, नवीन कुमार, विकी कुमार, रोहित कुमार, राहुल महतो, राजेश महतो, विजय महतो आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने