GA4-314340326 मंईयां सम्मान योजना : भौतिक सत्यापन प्रपत्र निःशुल्क, यदि कोई पैसा मांगे तो 9430328080 पर सूचना दें

मंईयां सम्मान योजना : भौतिक सत्यापन प्रपत्र निःशुल्क, यदि कोई पैसा मांगे तो 9430328080 पर सूचना दें

* डीसी ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर की ऑनलाइन महत्वपूर्ण बैठक
* डीसी ने लाभुकों से की अपील, कहा- हर हाल में अपना भौतिक सत्यापन कराएं

जिले के अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक करते डीसी।

Ranchi : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों से कहा है कि वे अपना भौतिक सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन प्रपत्र निःशुक्ल है, जो आंगनबाड़ी सेविका से लिया जा सकता है। उन्होंने सत्यापन के लिए किसी भी स्तर पर पैसों की मांग किए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीसी ने शुक्रवार को योजना के संबंध में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों से भौतिक सत्यापन के नाम पर राशि वसूलने की मिल रही शिकायत पर डीसी ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा- सत्यापन के लिए सेविका या अन्य द्वारा स्राशि वसूलने की शिकायत मिलने पर संबंधित एलएस और सीडीपीओ पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाभुकों से योजना के अंतर्गत सत्यापन के लिए पैसों की मांग किए जाने पर अबुआ साथी (943032880) या विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाए गए अबुआ ग्रुप पर जानकारी देने की बात कही। 

शिकायत लेकर कार्यालय आनेवालों को सही जानकारी दें अफसर

योजना के लाभ को लेकर कई लोग प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि झारखंड मंईयां सम्मान योजना के लिए जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें पूरी जानकारी आवश्यक दें। लोगों को विश्वास और साकारात्मकता के साथ उचित जानकारी दें।


Maina Samman Yojana: Physical verification form is free, if anyone asks for money then inform on 9430328080



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने