GA4-314340326 Mandar : कंदरी में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 2 लाख कैश बरामद

Mandar : कंदरी में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 2 लाख कैश बरामद

गिरफ्तार आपोरियों की जानकारी देते पुलिस अफसर।

Mandar (Ranchi) : मांडर पुलिस ने कंदरी चीलटोली में शिक्षक बाल कुमार साहू के मकान का ताला तोड़कर नकद 12 लाख रुपए सहित अन्य सामान चुराने के मामले का खुलासा कर दिया है। शिक्षक के मकान में चोरी की घटना को लोहरदगा के सेन्हा सेरेंगहातू तोरार निवासी तीन अपराधकर्मियों सज्जाद अंसारी, कमलेश साहू उर्फ बीरू व पंकज साहू ने अंजाम दिया था। पुलिस इन तीनों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी निशानदेही पर लूटे गए नकद 2 लाख 11 हजार रुपए,  एलईडी टीवी,  इन्वर्टर,  बैटरी,  इंडक्शन चूल्हा,  कपड़े व अन्य सामान सहित ताला तोड़ने का औजार और चोरी की घटना में प्रयुक्त टेम्पो बरामद कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को खलारी के डीएसपी आरएन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक के घर में 10 मार्च को चोरी हुई थी। उनके द्वारा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद  घटना के उदभेदन के लिए ग्रामीण एसपी के निर्देश पर मांडर थाना प्रभारी राहुल के नेतृत्व में  टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी।जिसके बाद सज्जाद अंसारी पिता साबिर अंसारी, कमलेश साहू उर्फ बीरू पिता नागेंद्र साहू एवं पंकज साहू पिता केशव साहू को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में उन्होंने शिक्षक के घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना में अपनी अंतर्लिप्तता स्वीकार की है। उनकी निशानदेही पर चोरी हुआ 12 लाख रुपया में से 2 लाख 11 हजार 500 रुपया नकद सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पुछताक्ष में इन्होंने बताया कि चोरी के पैसे से जुआ खेला और 2 लाख रुपया हार गए।कुछ रुपयों से उन्होंने एक सेकेंड हैंड कार भी खरीदा है,जिसे जब्त करने की कारवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।डीएसपी के अनुसार पंकज साहू व सज्जाद अंसारी पुराने अपराधकर्मी हैं,औऱ पहले भी कई थाना से जेल जा चुके हैं।इन्हें गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम में  थाना प्रभारी राहुल, पुअनि रंजीत किशोर, हवलदार प्रेमशंकर दुबे, मुन्ना कुमार,आरक्षी सुधीर कुमार सिंह, जगदीश राम, राजकुमारी उरांव व चालक सुनील कुमार पासवान शामिल थे।

Mandar: Theft in Kandri revealed, three arrested, 2 lakh cash recovered

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने