GA4-314340326 जुबली पहाड़ी में भीषण आग, सीसीएल मैगजीन हाउस पर मंडराया खतरा

जुबली पहाड़ी में भीषण आग, सीसीएल मैगजीन हाउस पर मंडराया खतरा

 

जुबली पहाड़ी पर लगी आग।
Giridih : गिरिडीह सीसीएल कोलियरी के जुबली पहाड़ी में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई, आग इतनी तेजी से उठी कि पहाड़ी के कई हिस्सों में आग फैल गई। आग की लपटें सीसीएल के मैगजीन हाउस तक पहुंचने लगीं, जहां बारूद रखा जाता है, जिससे बड़ा खतरा पैदा हो गया। जुबली पहाड़ी में भीषण आग की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन हरकत में आया और दमकल विभाग की टीम को फोरनी रवाना हुआ मौके पर दमकल पहुंचा ओर आग पर काबू पाया। इस इलाके में वन विभाग द्वारा लगाए गए हजारों पौधे जलकर राख हो गए, और पूरा क्षेत्र धुएं से घिर गया। पहाड़ी के नीचे  सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित है, जिससे खतरा और बढ़ गया। पिछले साल भी इसी पहाड़ी में आग लगी थी,जिसे बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। खबर लिखे जाने तक सीसीएल प्रबंधन आग के कारणों का खुलासा नहीं किया है। आग के कारणों और आग से हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।


Massive fire in Jubilee hill, danger looms over CCL Magazine House




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने