 |
चैंपियन मेसरा की टीम |
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय मैदान में शनिवार की देर रात खेले गये चार दिवसीय अनगड़ा नाइट कैनवास बाल क्रिकेट टुर्नामेंट का खिताब मेसरा ने जीता लिया। टुर्नामेंट का आयोजन ब्लू स्टार क्लब अनगड़ा ने किया। रात दो बजे खेले गये खिताबी मुकाबले में मेसरा ने सिमलिया को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमलिया की टीम 10 ओवर में 50 रन ही बना सकी। जवाबी पारी में मेसरा ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को चार ओवर में ही प्राप्त कर लिया।
विजेता टीम को मिला 35 हजार नकद, उमेश कुमार महतो बने प्लेयर आफ टुर्नामेंट
 |
उपविजेता सिमलिया |
इससे पूर्व खेले गये सेमीफाइनल मैच में मेसरा ने चुटटू को व सिमलिया ने अनगड़ा की टीम को हराया था। अनगड़ा के स्टार खिलाड़ी उमेश कुमार महतो को प्लेयर आफ टुर्नामेंट का पुरस्कार माही मोबाइल जोन गोंदलीपोखर की ओर से दिया गया। फाइनल का प्लेयर आफ मैच मेसरा का टोनी बना। विजेता टीम मेसरा को 35 हजार नकद व ट्राफी, उपविजेता टीम सिमलिया को 25 हजार नकद व ट्राफी प्रदान किया गया।
खिजरी विधायक राजेश कच्छप व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार हुए शामिल
फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक विधायक कच्छप, विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, अनगड़ा बीडीओ जयपाल सोय, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, पूर्व मुखिया मधुसूदन मुंडा, गेतलसूद उपमुखिया शंकर बैठा, पंकज तिर्की व अगमलाल महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा, साकीर अंसारी, छोटेलाल महतो थे। इस मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि अनगड़ा में नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन युवाओं के बीच कैनवास बाल क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। मध्य रात्रि में हुआ फाइनल बताता है युवाओं में कितना जोश है। इस जोश को सकारात्मक उर्जा के रूप में उपयोग करना है। यही सोच युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करेगा। जैलेन्द्र कुमार ने सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को बधाई दिया। बोले नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट कराया जाना चुनौती व उपलब्धि दोनों है। चुनौती के लिए आयोजन समिति को बधाई। अनगड़ा प्रखंड में नाइट क्रिकेट का यह पहला टुर्नामेंट है।
आयोजन को सफल बनाने में ब्लू स्टार क्लब अनगड़ा के सदस्यों का रहा योगदान
 |
बैंटिंग करते विधायक राजेश कच्छप |
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष उमेश कुमार महतो, सचिव आशीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष उमेश करमाली, संरक्षक पूर्व मुखिया मधूसदन मुंडा, पूर्व पंसस अघनू महतो, समाजसेवी संजीव सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अरविंद कुमार, रामानंद सिंह, मुन्ना मुंडा, सत्येन्द्र कुमार उर्फ पल्लू, पंसस रोशनी कुमारी, खेल प्रभारी कृष्णा मुंडा, अरमान अंसारी सहित अनिल कुमार, कुनेश करमाली, कैलाश उरांव, अनिकेत कुमार, श्रीनाथ मुंडा, अक्षय आनंद, जयनाथ मुंडा, राजकुमार मुंडा, आशीष मुंडा, बबलू पाहन, कैलाश उरांव, प्रदीप महतो, सोनू साहू, बबलू पाहन, संतोष राम, रोहित श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह, अभिषेक कुमार भगत, दिनेश मुंडा, तिवारी भोगता, रंजीत साहू आदि का उल्ल्खनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.