GA4-314340326 देवघर में बदला मौसम का मिराज, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

देवघर में बदला मौसम का मिराज, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

* सुबह से हो रही है हल्की-हल्की बारिश

बारिश से शहर हुआ मनोरम।

Deoghar: देवघर में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। इससे मौसम में ठंडक आ गई है और दो दिनों से चली आ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। रह रह कर बादल भी गरज रहे हैं और कुछ इलाके में तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिन भर देवघर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान आकाश से बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि का पूर्वानुमान किया गया है। बताया गया है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक 21 मार्च को भी देवघर में बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात की संभावना है।


Mirage of weather changed in Deoghar, rain brought relief from heat




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने