GA4-314340326 NEET Exam : 4 मई को, दे‌वघर के पांच केंद्रों में 1500 परीक्षार्थी होंगे शामिल

NEET Exam : 4 मई को, दे‌वघर के पांच केंद्रों में 1500 परीक्षार्थी होंगे शामिल

* डीसी ने की बैठक, कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था का निर्देश

तैयारी को लेकर बैठक करते डीसी विशाल सागर।
Deoghar :  डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर समाहरणालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि चार मई को जिले के पांच केंद्रों में 1500 अभ्यर्थियों नीट की परीक्षा देंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सुरक्षा दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। डीसी ने नीट-यूजी परीक्षा को लेकर केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिए गए दिशा-निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को नामित कर समिति का गठन हेतु आवश्यक निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र पहुंचाने व आंसर शीट को पुन: पहुंचाने हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीएसपी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।



NEET Exam: On May 4, 1500 students will appear in five centers in Deoghar


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने