नवागढ़ मुखिया भुवनेश्वर बेदिया दिल्ली में पारंपरिक नृत्य सेमीनार में होंगे प्रमुख वक्ता
नवागढ़ मुखिया भुवनेश्वर बेदिया दिल्ली में पारंपरिक नृत्य सेमीनार में होंगे प्रमुख वक्ता
NovbhaskarHundrufall0
angara(ranchi) रांची जिला के अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत के मुखिया भुवनेश्वर बेदिया 3 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित पेसा कानून के तहत संरक्षित सांस्कृतिक विरासत अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सेमीनार में अपने विचार रखेंगे। वे इस सेमीनार के प्रमुख वक्ता है। झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा भुवनेश्वर बेदिया का चयन किया गया है। इसमें 21 सदस्यीय टीम शामिल है। बेदिया विकास परिषद के बैनर तलें पिछले तीन दशक से अपने पारंपरिक संस्कृति, नाच-गान व पारंपरिक वाद्य यंत्रों को संरक्षण का काम कर रही है। इसके लिए पिछले कई सालों से करमा पर्व से पूर्व नवागढ़ के बरवाटोली मैदान में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य प्रतियोगिता होती आ रही है। यह अपने आप में अपनी संस्कृति को बचाने का एक अनूठा पहल है। इससे अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने में मदद मिली है। आसपास के अन्य पंचायतों में भी यह अभियान आगे बढ़ रहा है।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.