GA4-314340326 नवीन सिंह बने देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष

नवीन सिंह बने देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष

देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

Deoghar : देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन का चुनाव रविवार को विरॉय मॉल में संपन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विक्रम कुमार और कोषाध्यक्ष महेश्वर कुमार मंट चुने गए।  चुनाव में जिल ेभर से लगभग 150 फोटोग्राफरों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ वर्मा उर्फ राजू ने किया। उनके साथ पूर्व सचिव नकुल खवाड़े चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल रांची से प्रतीक रंजन सेन और चुन्नू सिंह चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा देवघर के वरिष्ठ फोटोग्राफर अरुण केसरी और अंग्रेज दास ने भी चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।  चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी समेत सभी चुनाव अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं।  इस चुनाव से देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन को नई नेतृत्व टीम मिली है, जिससे फोटोग्राफर समुदाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : एमेजिंग एक्सपो का पोस्टर जारी

Naveen Singh became the president of Deoghar Photographers Association


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने