ranchi/ नायक संघ विकास समिति के द्वारा हटिया तालाब चुटिया में सोमवार को होली विदायी समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पदमश्री मुकुंद नायक व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री महावीर नायक थे। मुकुंद नायक ने झारखंड के सभी समाज को अपनी संस्कृति और सभ्यता,अखड़ा को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित नायक युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप टाईगर नायक व कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार नायक थे। मुकेश नायक ने कहा की 'जे नाची,से बाची" की तर्ज पर हमें भी अपने आप को अपने सांस्कृतिक विरासत में रचा-बसा लेना चाहिए। नायक समाज अपने बच्चों को हरहाल में शिक्षा दे। शिक्षा ही आपकों पहचान व ताकत देगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.