![]() |
बाबा मंदिर में पूजा करके निकलतीं आरजू राणा। |
Deoghar : नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने बुधवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और भारत-नेपाल के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की कामना की। इस दौरान वैदिकों ने मंत्रोच्चार के साथ विदेश मंत्री को संकल्प कराया। उसके बाद उन्होंने षोडशोपचार पूजन विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। नेपाली विदेश मंत्री ने मैया पार्वती समेत अन्य मंदिरों में भी माथा टेका। साथ ही बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन भी किया। यह गठबंधन अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त समेत अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि नेपाल की विदेश मंत्री इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। वे 17 से 19 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग में भाग लेंगी। इससे पहले वे बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और बुधवार दोपहर में देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। भारत यात्रा के दौरान नेपाली विदेश मंत्री अपनी स्वास्थ्य की भी जांच करायेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.